विमानो मे उँचाई नापने के लिए प्रयुक्त एक उपकरण
2. अमीटर
विघुत धारा मापने में
3. एनीमोमीटर/विंडवेन
हवा का वेग, दिशा व दाब मापने मे
4. ऑडियोमीटर
ध्वनि की तीव्रता नापने मे
5. बैरोग्राफ
वायुमण्डलीय दाब की लगातार रिर्कोडिंग मे
6. बैरोमीटर
वायुमण्डलीय दाब व स्थिति का पता लगाने मे
7. बिनोकुलर्स (दूरबीन)
एक प्रकाशीय उपकरण है जिसका उपयोग दूर की वस्तुओ को बड़ा करके देखने मे होता है
8. बोलोमीटर
अवरक्त (उष्मा) विकिरण मापने मे
9. कैलिपर
पतले बेलनाकार तार का व्यास नापने में
10. कैलोरी मीटर
उष्मा की मात्रा मापने मे
11. कार्बोरेटर
एक आंतरिक दहन इंजन मे पेट्रोल के साथ हवा चार्ज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
12. कार्डियोग्राम (र्इ सी जी)
ह्रदय की क्रियाविधि जानने और इसे कार्डियोग्राफ पर रिकॉर्ड करने मे
13. केथेतोमीटर
उँचाई व स्तर नापने मे
14. क्रोनोमीटर
समुद्र मे ध्रुव के देशांतर निधार्रित करने मे
15. सिनेमटोमीटर
स्क्रीन पर चित्रो को प्रदर्शित करने के लिए
16. कम्यूटेटर
जनरेटर मे विघुत धारा की दिशा विपरीत करने के लिए
17. क्रिस्टोग्राफ
पौधों मे वृद्धि को मापने के लिए
18. क्रायोमीटर
अल्पतापमान को नापने के लिए
19. साइक्लोट्रोन
माइक्रोवेव दौलित्र मे आवेशित कणों को त्वरित करने के लिए
20. दिलाटोमीटर (प्रसारमापी)
किसी पदार्थ के आयतन मे परिवर्तन को मापने मे
21. डाटानामोमीटर
यांत्रिक ऊर्जा को विघुत ऊर्जा मे बदलता है
22. इलेक्ट्रॉमीटर (विघुत मापी)
विघुत परिपथो मे अल्प विभवांतर को मापने मे
23. इलेक्ट्रॉस्कोप (विघुतदर्शी)
विघुत आवेश की उपस्थिति का पता लगाने मे
24. इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप (इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी)
बहुत छोटे कणों (वस्तुओं) को बड़ा करके देखने मे (20,000 गुना)
25. इंडोस्कोप
शरीर के आंतरिक अंगो का परिक्षण करने के लिए
26. फैदोमीटर
समुद्र की गहराई मापने मे
27. फ्लक्समीटर
चुम्बकीय फ्लक्स मापने मे
28. गेल्वनोमीटर
विघुत धारा मापने मे
29. ग्रामोफोन
रिकॉर्ड ध्वनि को फिर से सुनने/ उत्पन्न करने के लिए
30. हाइड्रोमीटर
द्रवो का आपेक्षिक घ्नत्व मापने के लिए
31. हाइड्रोफोन
पानी के अन्दर ध्वनि को मापने के लिए
32. हाइग्रोमीटर
किसी गैस या वायु मे नमी की मात्रा या नमी मापने मे
33. हाइग्रोस्कोप
वातावरणीय नमी मे परिवर्तन दिखाने मे
34. हायप्सोमीटर
द्रवों का क्वथांक ( उबाल बिंदु ) ज्ञात करने मे
35. लेक्टोमीटर
दुध की शुद्धता की जांच करने मे
36. मेकमीटर
ध्वनि के वेग से विमान के वेग की तुलना करने मे
37. मैनोमीटर
चुम्बकीय गति और चुम्बकीय क्षेत्र की तुलना मे और वायुमण्डलीय दाब नापने मे
38. माइक्रोमीटर
ध्वनि तंरग को विघुत कम्पन्न मे बदलता है
39. माइक्रोफोन
ध्वनितरंग को विघुत संकेतो मे बदलता है
40. माइक्रोस्कोप
छोटी वस्तुओं को बड़ी आकृति मे देखने के लिए
41. नेफेक्टोमीटर
किसी द्रव मे इसके कणों द्वारा प्रकाश के फैलने के मापन मे
42. ऑडोमीटर
वाहन के पहिये से एक उपकरण जोडा जाता है जो तय दूरी को मापता है
43. ओममीटर
किसी प्रदार्थ (वस्तु) का विघुत प्रतिरोध मापने मे
44. आंडोमीटर
विघुत चुम्बकीय तरंगो की आवृति मापने मे (रेडियो तरंगे)
45. ऑप्टोमीटर
आंख की अपवर्तक शक्त्िा के परीक्षण (टेस्ट) में
46. ओटोस्कोप
कान के पर्दे का दृश्यात्मक परीक्षण करने के लिए
47. पेरिस्कोप
समुद्र की सतह से उपर की वस्तुए देखने मे (पनडुब्बियो मे उपयोग किया जाता है)
48. फोनोग्राफ
ध्वनि का पुर्नउत्पादन करने मे
49. फोटोमीटर
दो प्रकाश स्त्रोतो की प्रकाशीय तीव्रता की तुलना करने मे
50. पॉलीग्राफ
लाई डिटेक्टर (झुठ को पकड़ने वाली मशीन)
51. पाइरेलियो मीटर
सौर रेडियशन (विकिरण) को मापने मे
52. पायरोमीटर
अत्यधिक उच्च तापमान मापने मे
53. क्वाड्रैण्ट
नेविगेशन और खगोल विज्ञान मे ऊंचाई और कोण के मापन के लिए
54. रडार
वायु व जहाजो की स्थिति, दिशा , दूरी गति ज्ञात करने मे
55. रेन गैज
वर्षा मापने मे
56. रिफ्रेक्टोमीटर (सलीनोमीटर)
द्रवो की लवणता नापने मे
57. रिफ्रेक्टोमीटर
पदार्थो का अपवर्तनांक मे
58. सेक्सटेंट
दो वस्तुओं के बीच कोणीय दुरी मापने मे
या
बहुत ही दुर की वस्तुओ की ऊंचाई मापने मे
59. सीस्मोग्राफ
भुकम्प की तीव्रता और भू-कम्पन्न को रिकॉर्ड करने के लिए
60. स्पेक्ट्रोस्कोप
स्पेक्ट्रम विश्लेषण के लिए
61. स्पीडोमीटर
वाहन की गति नापने का एक यंत्र
62. स्फेरोमीटर
गोलाकार वस्तुओ का वक्रता मापने मे
63. स्पिग्मोमानोमीटर
रक्त दाब मापने मे
64. स्टैथोस्कोप
दिल (ह्दय) की आवाज सुनने और उसका विश्लेषण करने के लिए
65. टैकोमीटर
गति का निर्धारण करने के लिए (विशेष रूप से एक शाफ्ट की घूर्णन गति )
66. टेनजेंट गैल्वनो मीटर
दिष्ट धारा की मात्रा मापने में
67. टेलीमीटर
दुर स्थानो पर हो रहे भौतिक परिवर्तन को रिकॉर्ड करने मे (जैसे अंतरिक्ष में )
68. टेलीस्कोप
दुर की वस्तुओं को बड़ा करके चित्रित करने मे
69. थर्मोमीटर
तापमान मापने में
70. थर्मोस्टेट
किसी नियत बिन्दु पर तापमान को स्वचालित रूप से नियंत्रित करने के लिए
71. टोनोमीटर
ध्वनि का तारकत्व (पिच) नापने मे
72. ट्रांसफॉर्मर
वोल्टेज स्तर का बिना आवृति परिवर्तन किये बदलने के लिए
73. वेंचुरीमीटर
तरल पदार्थ के पवाह की दर को मापने में
74. वर्नियर
पैमाने के छोटे उपखण्ड मापने में
75. विस्कोमीटर
द्रवों की श्यानता मापने में
76. वोल्टमीटर
दो बिन्दुओं के बीच विघुत विभव नापने के लिए
77. वाटमीटर
विघुत शक्त्िा मापने मे
78. वेवमीटर
रेडियो तरंग (उच्च आवृति तरंग) की तरंग दैर्ध्य मापने के लिए
OR
Download in PDF
File Size:- 318Kb
Total Page - 5
Language - Hindi
No comments:
Post a Comment